अवधनामा संवाददाता
अपने व पास-पड़ोस के घर पर, हमारा प्यारा तिरंगा फहरेगा-जिलाधिकारी
सोनभद्र वासियों के मन में जोश, दिल में भारत और हाथों में हो तिरंगा-जिलाधिकारी
भगवॉ ऊपर, फिर सफेद, और सबसे नीचे हो हरा, सही क्रम में लहराएं तिरंगा-जिलाधिकारी
सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपदवासियों से आत्मीय सम्बोधन में कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर इस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की अमृत बेला पर हम सभी जनपदवासियों को बहुत अद्भूत पल के गवाह होने जा रहे है। देशव्यापी 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान में जनपदवासी शामिल होकर देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की जिलाधिकारी ने अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ध्वज के लिए हर देशवासी के लिए सम्मान का प्रतीक है। आइएं, हम सभी इस 13 से 15 अगस्त तक अपने घरो पर तिरंगा फहराएं और हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनें। जिलाधिकारी ने जनमानस को भारतीय ध्वज को फहराने व प्रयोग करने के विषयक सुझावध्निर्देश की कई शार्ट वीडियों क्लिप प्रसारित करते हुए बताया कि कैसे फहराएं तिरंगा। छड़ी हो, राड़ हो, या हो पेड़ की किसी डाली, घर पर उपलब्ध चीजों -पिन, क्लिप, रस्सी आदि चीजों का इस्तेमाल करके अपने घर पर भी फहराएं तिरंगा। झण्डा फहराते समय ध्यान रखे कि आकाश पर ऊचॉ लहराएं, धरती न छुने पाएं, राष्ट्रीय ध्वज है मान देश का, इसकी छवी धूमिल न होने पाए। उन्होंने बताया कि तिरंगे को घर की बालकनी, दरवाजे, या खिड़की पर, ध्वज को फहराएं ऊचॉ। भगवॉ उपर, फिर सफेद, और सबसे नीचे हो हरा। सही क्रम में लहराएं तिरंगा। भारतीय ध्वज को फहराने व प्रयोग करने के निर्देश, ध्वज को सम्मानपूर्ण तरीके से ऐसी जगह लगाया जाय , जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे । ध्वज का केसरिया रंग सदैव ऊपर की ओर हो। ध्वज झुका हुआ न हो। फटा या मैला ध्वज नहीं फहराया जाता। किसी दूसरे ध्वज या पताका को राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा या ऊपर नहीं लगाया जायेगा, न ही बराबर में रखा जायेगा। ध्वज पर कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए। झण्डे को किसी वस्तु को प्राप्त करने, देने, पकड़ने अथवा ले जाने के पात्र के रूप में प्रयोग नहीं किया जायेगा। झण्डे को जान बूझकर जमीन अथवा फर्श को छूने अथवा पानी में घसीटने नहीं दिया जायेगा। झण्डे का प्रयोग किसी भवन में परदा लगाने के लिए नहीं किया जायेगा। झण्डे को किसी अन्य झण्डे अथवा झण्डों के साथ एक ही ध्वज दण्ड से नहीं फहराया जाय। जब ध्वज फट जाये या मैला हो जाये तो उसे एकान्त में दफनाकर पूरा नष्ट किया जायेगा। ऐसा करते समय फोटो ग्राफी या विडियों ग्राफी न करवाया जाय। हर घर तिंरगा अभियान 13 से 15 अगस्त झण्डारोहण का समय बीत जाने के बाद उसे सम्मानपूर्वक उतार कर तहपूर्वक अपारदर्शी थैले में आलमारी के सबसे ऊपर वाले खाने में रखा जाना चाहिये। ध्वज के ऊपर अन्य कोई सामान नही रखा जाना चाहिये। विशेष परिस्थितियों में झण्डा रात्रि में फहराया जा सकता है । हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए। झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिए।
Also read