Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeससुराल वालों की प्रताड़ना से भयभीत अफजल ने फांसी लगा की आत्महत्या

ससुराल वालों की प्रताड़ना से भयभीत अफजल ने फांसी लगा की आत्महत्या

अवधनामा संवाददाता

फर्रुखाबाद l ससुराल वालों की प्रताड़ना से आजिज आए युवक ने पंखे के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा डालकर गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है परिजनों में कोहराम मच गया है l सूचना पर पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने पहुंचकर फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा l थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तवल तराई निवासी 35 वर्षीय अफजल टैक्टर चालक था l मृतक की मां का आरोप है कि बीते दिन अफजल के साथ उसकी पत्नी व सास ने मारपीट करने के बाद उसके कपड़े फाड़े थे lरविवार को सुबह अफजल अपने घर के कमरे में रस्सी के फंदा पर लटका मिला l सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंच परिजनों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l उन्होंने कहा कि अगर कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी l मृतक अफजल की ससुराल नगर के मोहल्ला शमशेर खानी निवासी गफूर अपनी पत्नी व पुत्री अर्शी के साथ अफजल के घर गए। इन लोगों ने अफजल से कहासुनी कर उसे देर रात तक धमकाया था और ससुराल वालों ने थाने में अफजल की शिकायत की तो पुलिस रात में ही अफजल के घर गई थीं इसलिए अफजल काफी परेशान था l उसने बेड पर स्टूल रखा और पंखे के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा गले में डाल कर लटक गया। सुबह मां नूरजहां ने अफजल को फांसी पर लटकते हुए देखकर चीखने चिल्लाने लगी आसपास के लोग आवाज सुनकर एकत्र हो गए l सीओ सिटी ,थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की। तो बताया गया कि अफजल का निकाह 15 साल पहले हुआ था बीमारी के कारण पत्नी की मौत हो गई l
उससे अफजल के तीन बच्चे हैं लेकिन अफजल ने बीते 8 माह पहले ही अर्शी से निकाह किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular