Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeFrench Open 2022: हार के बाद सोंगा ने टेनिस को कहा अलविदा

French Open 2022: हार के बाद सोंगा ने टेनिस को कहा अलविदा

फ्रांस से टेनिस स्टार जो विलफ्रेड सोंगा का संन्यास
सोंगा का करियर हालांकि चोटों से प्रभावित रहा

पेरिस। फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड से मिली हार के बाद फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा ने भावुक होकर टेनिस को अलविदा कह दिया। सोंगा को रूड ने 6-7, 7-6, 6-2, 7-6 से हराया।अपने करियर में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान तक पहुंचे सोंगा 2008 आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल तक पहुंचे और डेविस कप विजेता फ्रांस की टीम के सदस्य रहे। उनका करियर हालांकि चोटों से प्रभावित रहा और पिछले साल 36 वर्ष का होने पर उन्होंने साल में 18 मैच खेलना ही तय किया था।

अपने परिवार और घरेलू दर्शकों के सामने टेनिस को अलविदा कहते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा माहौल कभी नहीं देखा। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। अगर मैं जीत पाता तो सोने पे सुहागा हो जाता।’अन्य मैचों में डेनमार्क के होल्गर रूने ने 14वीं रैंकिंग वाले डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-1, 7-6 से हराया। वहीं, चौथी वरीयता प्राप्त सितसिपास ने लोरेंजो मुसेटी को 5-7, 4-6, 6-2, 6-3, 6-2 से मात दी।

दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने बुधवार को यहां आंद्रिया पेतकोविक को 6-1, 7-6 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया। बेलारूस की 15वीं वरीय अजारेंका ने मुकाबले के दौरान 13 सहज गलतियां कीं जबकि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी 42 सहज गलतियां कर बैठीं। यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडूकानू दूसरे दौर में बेलारूस की एलियाकसांद्रोवा सासनोविक से हारकर बाहर हो गई। सासनोविक ने 19 वर्षीय राडूकानू पर 3-6, 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की।अजारेंका ने दो बार आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता जबकि एक बार रोलां गैरां में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular