अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर पहलवानों को निशुल्क कुश्ती के दिया प्रशिक्षण

0
72

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर खेल से जुड़े ग्रामीण खिलाडि़यों को खेल के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा से खेलने तथा अपने मेहनत के बल पर अपना एवं अपने क्षेत्र की पहचान को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव तथा रामकुमार यादव ने महर्षि दत्तात्रेय अखाड़ा परिसर में बाल पहलवानों को निशुल्क कुश्ती के गुर सिखाते हुए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अमरजीत यादव ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपनी प्रतिभा एवं निष्ठा के बल पर अपने तथा अपने लोगों तथा क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया जा सकता है खेल के क्षेत्र में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है प्रत्येक खिलाड़ी को अनुशासित एवं संयमित ढंग से खेलों में भाग लेना चाहिए इसलिए सभी लोगों को खेल से जुड़कर खेलों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहना चाहिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here