निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन, 355 को लगे टीके

0
94

Free vaccination camp organized, 355 vaccines

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki)। अवधनामा समाचार पत्र के सहयोग से आज शहर के सट्टी बाजार में अल्हाज मार्किट स्थित जिला कार्यालय में निःशुल्क कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 355 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
अवधनामा समाचार पत्र के सहयोग से समय समय पर होने वाले सामाजिक कार्यों की कड़ी टीकाकरण शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय कार्य मे योगदान की जरूरत आवश्यक समझी गई। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर शिविर के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। आज सट्टी बाजार स्थित कार्यालय में टीकाकरण के लिए पहुंची टीम ने वैक्सीन लगाना शुरू किया। जिसने इस शिविर के बारे में सुना, वो दौड़ता चला आया। लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतज़ार किया। सुबह 11 बजे से शुरू यह शिविर शाम 5 बजे तक लगातार चला। इस दौरान करीब 355 लोगों को शिविर के माध्यम से टीकाकरण का लाभ मिला। शिविर समाप्ति के बाद भी लोगों का आना जाना लगा हुआ था। अंत में शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम का आभार जताया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here