Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeविद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह आयोजित :शिक्षा हासिल करने के...

विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह आयोजित :शिक्षा हासिल करने के लिये छात्र छात्रायें अग्रसर रहे- विधायक

उरई (जालौन)।समाजसेवी संस्था न्यू लोक कल्याण समिति कालपी के तत्वावधान में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह -2025 का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विधालयो के प्रतिभावान एवं जरूरतमंद छात्र छात्राओं का पुस्तके बांटी गयी। पुस्तकें पाकर विधार्थियों के चेहरे खिल उठे।

खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिथि के तौर पर पधारे क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी राष्ट्र एवं समाज तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए तरक्की तथा खुशहाली के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्होंने नारी शिक्षा पर ज़ोर दिया। उन्होंने निःशुल्क पुस्तक वितरण करने पर संस्था के सदस्यों तथा समाजसेवियों की सराहना की। संस्था के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि कोई भी बालक बालिका किताबों की समस्या की वजह से शिक्षा से वंचित न रह सके।

इसके लिए संस्था बीते 10 वर्षो से छात्र छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें वितरण किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि शिक्षा ऐसी चीज है जो बांटी नहीं जा सकती। इसलिए शिक्षा के लिये अभिभावक, छात्र छात्राओं को निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए।

तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला,पूर्व विधायक अरुण मेहरोत्रा, मनोज चतुर्वेदी,शिव बालक सिंह यादव, प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल, प्रधानाचार्य सुशील कुमार, रमेश मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी, पुरुषोत्तम गहोई,आसिफ कुरैशी, तौहीद राईन सभासद, दिनेश श्रीवास सभासद, धर्मेंद्र सिंह पाल सभासद, लालू श्रीवास, अशोक परिवार संजय सविता प्रेस क्लब कालपी के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी प्रदीप गांधी,डब्बू श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता एडवोकेट, कौशलेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा के द्वारा किया गया। पुस्तक पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे इस अवसर पर एम एस वी इंटर कालेज कालपी,नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज ठक्कर बापा इंटर कॉलेज, आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों को नि शुल्क पुस्तक वितरण की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular