अन्न महोत्सव मनाकर सभी को मुफ्त राशन बांटा गया

0
48

Free ration was distributed to all by celebrating Anna Mahotsav

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र (Sonbhadra) आज सोनभद्र नगर के सभी राशन कोटों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न महोत्सव मनाकर सभी को मुफ्त राशन बांटा गया, जिसमें भाजपा सोनभद्र नगर मण्डल अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में सोनभद्र नगर के सभी सरकारी राशन के दुकानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्डधारकों को मुफ्त राशन व झोले वितरित किया, इस अवसर पर वार्ड नंबर 07 हमिद नगर के जमिल अहमद के राशन के दुकान पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने अपने हाथों से आये हुए सभी कार्डधारकों को मुफ्त झोले सहित राशन वितरित किया, और उससे पहले वहां लगे एल0 ई0 डी0 टीवी पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उदबोधन भी सुना गया, इस अवसर पर धर्मवीर तिवारी ने सभी को बताया कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा कोरोना काल में सभी गरीबों को मुफ्त राशन देकर बहुत सहयोग और उनका भला किया जा रहा है, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाउपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे व अभिषेक सिंह चंदेल और ध्रुवकान्त द्विवेदी, महेश सोनी, अंशु अग्रहरि,अनामिका राय, इशिका पांडेय, सरोज केशरी, रूबी, रमेश चौरसिया, चन्द्रबली और कई कार्यकर्ता व नगर की सम्मानित आम जनता उपस्थित रहें,
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here