354 मरीज़ो की वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जाँच के बाद दी गई मुफ्त दवाई

0
113

 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  करैली के साठ फिट रोड स्थित नाज़ हास्पिटल मे डॉ नाज़ फात्मा द्वारा रविवार को निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर मे वरिष्ठ डाक्टरों की देख रेख मे 354 मरीज़ो की जाँच और परामर्श के उपरान्त मुफ्त दवाई दी गई वहीं उच्चकोटि की मशीनो से इसीजी ,ब्लड शुगर ,युरिन इन्फेक्शन ,बच्चों महिलाओं व बुज़ुर्ग मरीज़ो का परिक्षण करने के साथ डाक्टरों द्वारा साफ सफाई व खान पान के साथ संतुलित आहार व विटामिन और कैलोरी वाले आहार लेने की जानकारी देते हुए व्यायाम करने की नसीहत भी दी गई।डॉ नाज़ फात्मा द्वारा बताया गया की हास्पिटल मे प्रत्येक माह मे दो बार समय समय पर निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर के माध्यम से उन लोगों को चिक्तिसिय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जो धनाभाव के कारण अस्पताल मे इलाज नहीं करा पाते और मर्ज़ बढ़ने पर उनहे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और क़र्ज़ के बोझ तले दब जाते हैं।शिविर में डॉ नाज़ फात्मा ,डॉ जमशेद अली ,डॉ आरिफा ,डॉ हरदीप ,डॉ शाहिदा ,डॉ अभिषेक कनौजिया डॉ आलम ,डॉ अरशद सिद्दीकी ,डॉ काशिफ ,अमित यादव ,परवेज़ अन्सारी ,सैय्यद वैस ,प्रबन्धक सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,नज़र फात्मा खान ,सना फात्मा ,सारा सिद्दीकी ,पूनम ,मान ,उमा ,सीमा ,रंजीत आदि के साथ अन्य स्टाफ व नर्स मरीज़ो को उत्कृष्ट सेवा देने मे तत्पर रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here