शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी लोहटी के कार्यक्षेत्र में बनचौरा गाँव में ओपीडी तथा मानव चिकित्सा शिविर लगाकर निःशुल्क चिकित्सा प्रदान किया गयाI 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवो मे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक जन कल्याणकारी कार्यक्रम और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है I इसी क्रम में बृहस्पतिवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ0 कल्याणी स्वेन, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा), 43वी वाहिनी के द्वारा सीमा चौकी लोहटी के कार्यक्षेत्र के बनचौरा गाँव में ओ.पी.डी. तथा शिविर लगाकर निःशुल्क मानव चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया I शिविर के माध्यम से सीमाई क्षेत्र के लोहटी, बनचौरा, चंदई और बोहली गाँव के 26 पुरुष, 37 महिला और 9 बच्चों के साथ कुल 72 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया Iडॉ0 कल्याणी स्वेन के द्वारा ग्रामीणों को खान पान और साफ सफाई के बारे में सतर्कता बरतते हुए पौष्टिक भोजन का सेवन करने, ठंढ से खुद को और अपने परिवार जनों को बचाने तथा नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया Iइस दौरान सहायक कमांडेंट कैलाश दान, निरीक्षक पंकज कुमार, डॉ0 कल्याणी स्वेन, राम छबीले पासवान ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
शिविर लगाकर निःशुल्क चिकित्सा किया गया प्रदान
Also read