मेजा में हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
90

Free medical camp organized in Meja

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज  (Prayagraj): मेजा प्रयागराज सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत दिनांक हाल ही के दिनों में दो बार मेजा ऊर्जा निगम द्वारा ग्राम झड़ियाही  और मई में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरोग्यम चिकित्सालय, मेजा के चिकित्सकों एवं स्वास्थकर्मियों द्वारा लगभग 230 लाभार्थियों की मेडिकल जांच की गयी तथा आवश्यकतानुसार परामर्श एवं निशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गयी। शिविर में एम॰यू॰एन॰पी॰एल॰ चिकित्सालय की विजिटिंग फिजीशियन डा॰ निधि मिश्रा, डा॰ आधवन जे॰-उप प्रबंधक (मेडिकल), डा॰ सचिन जैसवाल -जी॰डी॰एम॰ओ॰ (एडहॉक), चंद्रपाल सिंह निरंजन, उप महाप्रबंधक (आर एंड आर) एवं सुश्री अस्मिता असवाल, कार्यपालक (सी॰एस॰आर॰) उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here