Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhगरीबों को निशुल्क अन्न वितरित किया गया

गरीबों को निशुल्क अन्न वितरित किया गया

Free food was distributed to the poor

अवधनामा संवाददाता

लालगंज /आजमगढ़ (Laalganj Azamgarh)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से मंडल निजामाबाद गरीबों को समारोह पूर्वक अन्य वितरण किया गया। प्रधानमंत्री की फोटो लगी बैग में वितरण हुआ। अधिशासी अधिकारी के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी  मंडल निजामाबाद के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ,जिला मंत्री संतोष गौड़ व मंडल अध्यक्ष गगन कश्यप ने अन्न भरा बैग का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी ओम प्रकाश सिह तथा संतोष गौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीबों को निशुल्क अन्न वितरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि हर गरीब के साथ सरकार खड़ी है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी की प्रत्येक योजनाएं गरीबों के प्रति समर्पित हैं। जब तक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति का विकास नहीं होता तब तक किसी भी राष्ट्र का सम्यक विकास नहीं हो सकता ।इस अवसर पर मंडल प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, संतोष गौण,गगन कश्यप,प्रकाश चौरसिया, प्रवीण सिंह, अरुण, जय प्रकाश व सभी कोटेदार तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular