निःस्वार्थ सेवा भाव से निःशुल्क भोजन वितरण परोपकार का कार्य है– डॉ एस के गोयल

0
249

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर । जिले की सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के द्वारा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में मेडिकल कालेज / जिला चिकित्सालय एव रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के परिसर में निर्धारित सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क रसोई अंतर्गत भोजन वितरण कार्यक्रम देर शाम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के गोयल ने  दाल ,चावल, रोटी, सब्जी,गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट भोजन की थाली मरीजो ,तीमारदारों और जरुरमन्दों को देकर शुभारंभ किया।इस मौके पर सी एम एस डॉ एस के गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से जिला चिकित्सालय एव महिला अस्पताल  तथा रेलवे स्टेशन के यात्रियों,मरीजो और उनके देख रेख करने वाले तीमारदारों  सहयोगियों के लिये निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क भोजन का संचालन करना निश्चित रूप से अनुकरणीय। पुनीत कार्यं की सराहना किया।इस परोपकारी कार्य मे मेरा सहयोग हमेशा रहेगा।संघ के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है।आज के कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगियों में संघ के निज़ाम खान मास्टर, मसूद खान,विजय निगम,कमलकांत श्रीवास्तव, श्याम सुंदर यादव,सिकन्दर वर्मा,लईक अहमद,मुहम्मद मुज्तबा,एजाज अहमद,भोलू,इस्लाम खान ननन्हा पप्पू,चुन्ने,माताप्रसाद ज़ाकिर  जाहिद सोहराब आदि का प्रमुख योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here