निर्धन बच्चों के लिए खुला निशुल्क कम्प्यूटर सेन्टर

0
157

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद के चौधरी मोहल्ला निवासी जामी चौधरी ने निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा सेंटर का सयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। सेंटर पर हाई स्कूल के ऊपर के गरीब बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।
समाजसेवी जामी चौधरी द्वारा पहले भी तीन जगहों पर वाटर कूलर लगवाकर लोगों की प्यास बुझाने के लिए काफी तारीफ हुई थी। अभी दरियाबाद के कटरा मोहल्ला और चौधिरियान में लगाया जाएगा। इस अवसर पर जामी चौधरी ने बताया कि समाज के लिए यह एक मेरी पहल थी। जिन बच्चों को लखनऊ या बाराबंकी कंप्यूटर शिक्षा के लिए जाना पड़ता था। अब उन्हें दरियाबाद के चौधरी मोहल्ला में ही निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। उन्हें दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। इस पर सभी लोगो ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कारी शकील अहमद फिरकानी, मौलाना फैजान अहमद नदवी, मतीन अहमद किदवई, डॉक्टर हबीब अहमद, अजय नाथ शुक्ला, डॉक्टर टी एम लाल श्रीवास्तव, रामू मास्टर, अजय पंडित आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here