अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । जयसिंहपुर वार्ड में वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित निशुल्क अपना स्कूल में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मुहिम चलाते हैं। अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले सुबह दो घंटा 60 गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी इस मुहिम में साकेत कॉलेज के छात्र ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह निःशुल्क रूप से शिक्षण कार्य करते हैं। लोगों के सहयोग से सभी बच्चों में ब्रश मंजन साबुन बिस्कुट कॉपी पेंसिल रबर कटर इत्यादि वितरित किया गया। अतिथि के रूप में अपना स्कूल पधारी अयोध्या की वरिष्ठ कवयित्री सुनीता पाठक ने अपनी कविता हमको पढ़ने की चाह है सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया। इसके साथ ही उपस्थित महिलाओं और बच्चियों को सेनेटरी पैड प्रदान कर उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। अपना स्कूल के बच्चों ने गुरुजी आये फूल फूल खिले फूल खिले गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। अपना स्कूल के संचालक खाकी वाले गुरुजी रणजीत यादव ने सभी बच्चों को बताया कि साबुन लगाकर रोजाना नहाना है और ब्रश मंजन रोज करना है। साफ सफाई रखने से हम बीमार होने से बचे रहेंगे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।