अल्ट्राटेक डाला सीमेंट सी एस आर द्वारा कराया गया निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

0
144

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/डाला अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स के सीएसआर कार्यक्रमों के स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत दिनांक 01/03/24 को ग्राम डाला,परासपानी ,चोपन इंटक ,बिल्ली मारकुंडी भलुआ टोला एव आसपास के ग्रामों के जरूरतमंद बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन संयंत्र प्रमुख श्री संदीप हिवारेकर के दिशा निर्देशन श्री संजीव राजपूत एफ एच एच आर के मार्गदर्शन में गुप्ता आई केयर हॉस्पिटल , ओबरा में कराया गया।
CSR प्रमुख रमेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा , स्वास्थ्य ,आधारभूत संरचना सतत आजीविका ,एवं सामाजिक सुधार कार्यक्रमों के अंतर्गत लोगों को सुविधा का लाभ दे पाये ,जिसके अंतर्गत गुप्ता आई केयर हॉस्पिटल ओबरा के नेत्र चिकित्सक डॉ गुप्ता एवं डॉ अमित कुमार गुप्ता के द्वारा हम लोगों ने जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के संयुक्त तत्वाधान मेंआसपास के जरूरतमंद 14 लोगों के आंख का ऑपरेशन दूसरे फेस में करवाया जिससे लोगों में काफी हर्ष है । विगत हो कि पूर्व में दिनांक 16 फरवरी को
24 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जा चुका है ।
कार्यक्रम में सी एस आर से रोहित श्रीवास्तव बिल्ली मारकुंडी के प्रधान अमरेश यादव जी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित है जिनकी देखरेख मेंलोगों का निशुल्क नेत्र का ऑपरेशन किया गया जिसके लिए ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक डाला सी एस आर का आभार व्यक्त किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here