डॉ फहद अरशद और डॉ मेहविश ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर दी निःशुल्क दवाईयां!
स्योहारा – नेशनल क्लिनिक एंड क्योर सेंटर के सौजन्य से हत्थे के निकट निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजक डॉ फहद अरशद और डॉ मेहविश ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर लगभग 205 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई। कैम्प की जानकारी देते हुए डॉ फहद ने बताया कि इस निःशुल्क कैंप का आयोजन उन्होंने अपनी पत्नी डॉ मेहविश के जन्मदिन के अवसर पर किया था और इस कैंप का मकसद जरूरतमंदों और परेशान मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हुए उन्हें निःशुल्क दवाई आदि देना है और भविष्य में भी आगे भी इसी तरह के कैम्पों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर डा फहद अरशद, जनरल फिजिशियन, डा मेहविश स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, सहयोगी अबुजर, ईशा इरफान, असमा रईस, गुल अफ्शा, ज़ोया, व शिफा। महत्वपूर्ण सहयोग रहा आदिल, खालिद, ज़कीउद्दीन, वसीउद्दीन, गुड्डू शेख, खुर्शीद स्योहारवी, सरदार अहमद आदि मौजूद रहे!
Also read