अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा द्वितीय जनपद प्रयागराज मे सत्र 2022-23 का नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का प्रारम्भ भव्य समारोह के द्वारा किया गया । दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसअवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय संजय कुमार खत्री जी द्वारा कक्षा 3,5 व8 तक के बच्चों को पुस्तकें वितरित की गयी। आशीर्वचन मे जिला अधिकारी महोदय ने बेसिक शिक्षा विभाग मे किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि,विद्यालय मे शिक्षण कार्य के अलावा रचनात्मक कार्यो को भी प्रमुखता से अपनाया जाए। बच्चे हमारा भविष्य है और उनके सुनहरे भविष्य के निर्माण की नींव रखना सभी शिक्षकों का कर्तव्य है ।बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी जी के नेतृत्व मे व खण्ड शिक्षा अधिकारी डाॅ प्रज्ञा सिंह व विनोद मिश्रा जी के मार्ग दर्शन में यह आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी जी ने बताया कि पुस्तक शीघ्र ही सभी विद्यालयों में वितरित कर शिक्षण को गति प्रदान की जाएगी,उनके द्वारा कहा गया कि प्रतिदिन के रचनात्मक कार्यों का प्रचार प्रसार अभिभावकों व समाज मे अवश्य किया जाए।कार्यक्रम का संचालन ए.आर.पी. अनुरागिनी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर मिड डे मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी जी समेत विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ममता शर्मा , शाहीन , रंजीता,अलका जायसवाल,सीमा सिंह , पिंकी दीक्षित,नीलम,रिशी तिवारी,अंजली,शशी,ऋचा आदि समस्त स्टाफ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान किया । कक्षा 3 के छात्र काजल,आनन्दी,अल्बा,सिद्धार्थ, अनमोल, अनुष्का,कक्षा 5 में जैनब,शैली,मान्या, आफरीन,नन्दिनी कक्षा 6 के अली ,आकाश,आदर्श, शंशाक अमन,साहिल समेत अन्य बच्चो को पुस्तक वितरित किया गया।