अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। सिद्धन रोड स्थित कला भवन में कला प्रतिभाओं को दक्षता प्रदान करने एवं कला बारीकियाँ सिखाकर एक अच्छे कलाकार तैयार करने हेतु दिनांक 31 मार्च से 21 अप्रैल 2024 तक निःशुल्क कला साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के आयोजक प्रसिद्ध कलाविद् ओमप्रकाश बिरथरे ने बताया कि इस शिविर में भारतीय चित्रकला का इतिहास, बुन्देली चित्रकला, मानव आकृति का विभिन्न आकृतियों में विकास, कैलीग्राफी, डिजाइन, टोन्स, दृष्टिक्रम के सिद्धांत, दृश्य चित्रण, पिक्चर कम्पोजीशन आदि विषयों पर चर्चा एवं अभ्यास कराया जायेगा। इस शिविर में इस बार विशेष रूप से बुन्देलखण्ड की चित्रकला के विशिष्ट आयाम जैसे चितेरी कला, नौरता, कोहबर, मौरते आदि तथा बुन्देली चित्रकला सजावट के विभिन्न आयामों पर चित्रांकन कराते हुए अपनी बुन्देली चित्रकला से अवगत कराते हुए अभ्यास कराया जायेगा, जिससे साधक अपनी लोक चित्रकला को जान सके।
यह शिविर सायं 4 बजे से 5.30 बजे तक प्रतिदिन चलेगा। इस शिविर में भाग लेने वाले कला साधक दिनांक 21 से 24 मार्च एवं 28 से 29 मार्च 2024 तक अपने माता-पिता अथवा अभिभावक के साथ प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक कला भवन में उपस्थित होकर नामांकन करा सकते हैं। चित्रकार ओ. पी.. बिरथरे ने बताया कि इस प्रकार के शिविर साधनहीन कला साधकों को सीखने के लिए बहुत अच्छे अवसर प्रदान करते हैं, जिसमें कला प्रतिभायें रोजगार के साथ साथ कला जगत में भी अपना नाम स्थापित कर सकते है।