‘मुक्त और खुला’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र बेहद जरूरी: राष्ट्रपति जो बाइडन

0
49

'Free and open' Indo-Pacific region is critical: President Joe Biden

वाशिंगटन: (Washington ) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden ) ने कहा है कि चार देशों के सदस्यता वाले क्वाड समूह के नेताओं के पहले डिजिटल शिखर सम्मेलन में सब कुछ बहुत अच्छा रहा है और ऐसा लगता है कि सभी को यह एक अच्छा समझौता लगा। शिखर सम्मेलन में चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए वे कह चुके हैं कि ‘मुक्त और खुला’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र बेहद जरूरी है।

चार देशों के बीच हुए क्वाड सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) और बाइडन (Biden) समेत ऑस्ट्रेलियाई (Australian) पीएम स्कॉट मॉरिसन (Scott morrison)और जापान (Japan) के पीएम योशिहिदे सुगा (Yoshihida Suga) ने भाग लिया था। बाइडन (Biden)  की यह प्रतिक्रिया क्वाड सम्मेलन के बाद पहली बार सामने आई है। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका (America) इस क्षेत्र में स्थिरता के लिए अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’(‘The Washington Post’) में छपे एक लेख में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे चीन (China )को साफ संदेश देते हुए फिर से जोर दिया कि वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह क्षेत्र सभी के लिए सुगम हो और नौवहन की आजादी एवं विवादों के शांतिपूर्ण समाधान अंतराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार हो।

अमेरिका (America) में जो बाइडन (Joe Biden ) के राष्ट्रपति (President ) पद ग्रहण करने के बाद पहली बार दो अमेरिकी मंत्री (American minister ) जापान (Japan) दौरे पर क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव से जुड़ी चिंताओं को लेकर आ रहे हैं। यहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken ) और रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ‘टू प्लस टू’(Lloyd Austin ‘Two Plus Two’)  वार्ता के तहत मंगलवार (Tuesday) को जापानी विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी (Toshimitsu Motegi ) व रक्षा मंत्री लोबुओ किशी (Lobuo Kishi ) के साथ राजनयिक-सुरक्षा वार्ता करेंगे।

ब्लिंकेन-ऑस्टिन (Blinken-austin) ने वाशिंगटन (Washington )पोस्ट में छपे एक लेख में कहा, चीन (China ) बलपूर्वक इस इलाके पर अपना प्रभाव बनाने की इच्छा रखता है। जबकि हम अपने मित्रों और साझेदारों के साथ संबंधों में नई जान फूंकने के लिए बड़ी पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मिलकर चीन को शिनजियांग,( Xinjiang)  तिब्बत, (Tibet)  हांगकांग, (Hong Kong ) ताइवान (Taiwan )और अन्य समस्याओं के लिए जवाबदेह बना सकेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here