प्लाटिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला ईनामी गिरफ्तार

0
94

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। संकल्प सिटी में आवासीय प्लांटिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 10 हजार के इनामी अपराधी को मसौली थाना पुलिस ने चार पहिया वाहन के साथ रामनगर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चार दिन पूर्व अभियुक्त के पिता 5 हजार के इनामी को जेल भेजा गया था।
नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रफीनगर निवासी अतुल वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा  जमीन का अवैध कारोबार करता है तथा जमीन रजिस्ट्री करने के नाम कई लोगों से धोखाधड़ी करके रुपये लेना व बाद में रजिस्ट्री न करने की धोखाधड़ी करता है। जिसके विरुद्ध मसौली एव नगर कोतवाली क्षेत्र धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है। दर्ज मुकदमों से वांछित अभियुक्त पर 10 हजार का इनाम घोषित है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार, अब्दुल रहमान खान हमराहियों के साथ रामनगर तिराहे से चार पहिया वाहन संख्या यूपी 41जे 4511 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पूर्व 25 जून को मसौली पुलिस ने अभियुक्त के पिता ओमप्रकाश वर्मा पुत्र शिव नरायन वर्मा को जेल भेजा था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here