Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeLucknowविभूतिखण्ड में जालसाज टूर एंड ट्रेवेल्स कम्पनी का जालसाज डायरेक्टर गिरफ्तार

विभूतिखण्ड में जालसाज टूर एंड ट्रेवेल्स कम्पनी का जालसाज डायरेक्टर गिरफ्तार

लोगो को लुभावने ऑफर देंकर करते थे ठगी 3 महिलाओं सहित 6 गिरतार
विभूतिखण्ड में महिला से छेड़छाड़ का आरोपी भी गिरफ्तार
लखनऊ ।  लखनऊ कमिश्नरेट की विभूति खंड पुलिस को 1 दिन में दो सफलताएं हाथ लगी है। विभूति खंड क्षेत्र में टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाली 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि विभूति खंड पुलिस में ही एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है । विभूति खंड पुलिस के द्वारा चौक प्रयागराज के रहने वाले विनीत अलेक्जेंडर, जयपुर राजस्थान के रहने वाले रितेश शर्मा ,सिविल लाइन मुरादाबाद के रहने वाले ईशान पंडित के अलावा मुरादाबाद की रहने वाली पिंकी ठाकुर ,दिल्ली की रहने वाली माधुरी गुप्ता और  सोनम कुमारी को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटॉप 10 हज़ार की नकदी के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया विनीत एलेग्जेंडर विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित सम्मिट बिल्डिंग में रेडिसन होटल एंड रिसोर्ट नामक टूर एंड ट्रेवल कंपनी चला रहा था जहां से इसके कर्मचारी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को 3 दिन और तीन रातों का टूर पैकेज अच्छे लुभावने आफ़र देंकर बुक करने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ लिया करते थे । विभूति खंड थाने में विनीत एलेग्जेंडर के खिलाफ अमित कुमार अग्रवाल और पूनम भारद्वाज ने दो मुकदमे दर्ज कराए गए थे । मुकदमे की जांच में पुलिस ने जब विनीत के कार्यालय की तलाशी तो वहां कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए जिनसे स्पष्ट हुआ कि जालसाज़ों के इस गिरोह के पास देशभर के नामचीन रेस्टोरेंट्स रिसॉर्ट और होटलों के नाम और नंबरो की पूरी लिस्ट है जिस को दिखाकर यह लोग टूर पर जाने वाले लोगों को अच्छे ऑफर का झांसा देकर मोटी रकम लेकर बुकिंग करते थे लेकिन लोगों से पैसा लेने के बाद ये लोग किसी भी होटल या रिसोर्ट में किसी की बुकिंग नहीं करते थे। मुकदमे की जांच में पता चला कि विनीत एलेग्जेंडर धोखाधड़ी के इस कारोबार का सिर्फ मास्टरमाइंड ही नहीं बल्कि जालसाज कंपनी का डायरेक्टर भी है । पुलिस के द्वारा इन सभी जालसाज़ों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि विनीत एलेग्जेंडर के कार्यालय में काम कर रही तीनों युवतियां विनीत एलेग्जेंडर के इशारे पर ही काम करती थी पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सम्मिट बिल्डिंग में विनीत एलेग्जेंडर के द्वारा खोले गए ठगी के इस कार्यालय से कितने लोगों को जालसाजी का शिकार बनाया जा चुका है । इसके अलावा विभूति खंड पुलिस ने हीं फैजुल्लागंज मड़ियाव के रहने वाले प्रियाक यादव को गिरफ्तार कर लिया है प्रियांक यादव के खिलाफ 9 तारीख को पीड़िता के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था आरोप है कि प्रियांक ने पीड़िता को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया और उससे न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उसे डराया धमकाया भी था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular