जिले के कस्बा श्रीनगर में एलयूसीसी कम्पनी के नाम पर जमा कराया जा रहा था पैसा
महोबा । एक चिटफंड कम्पनी के नाम पर कम्पनी से जुड़े लोग करोड़ो रुपये की ठगी करके फरार हो गए। लोगों का पैसा खाकर चिटफंड कम्पनी से भाग जाने पर पीड़ितों ने वाॅलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े समेत 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। कम्पनी ने ग्रामीणों को रकम दो गुनी करने का लालच देकर हजारों लोगों का पैसा जमा कराया, और म्चयोरिटी का समय आने पर कम्पनी बैग एंड बैगेज के साथ रफू चक्कर हो गई। श्रेयस तलपड़े इस कम्पनी प्रमोटर के पद पर काम कर रहे थे।
श्रेयस तलपड़े, समीर अग्रवाल, सानिया अग्रवाल, आरके सेट्टी, संजय मुदगिल, ललित, डालचंद्र कुशवाहा, सुनील विश्वकर्मा, सचिन रैकवार, महेश रैकवार, कमल रैकवार, मोहन कुश्वाहा, नरायण सिंह राजपूत, जितेंद्र नामदेव, सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 10 साल से महोबा में चल रही चिटफंड कम्पनी में भारी संख्या में लोगों को जोड़कर करोड़ों रुपया जमा कराया। छोटे वर्ग के लोगों ने बचत के नाम पर अपनी मेहनत की गाढी कमाई चिटफंड कम्पनी जमा कर दी। इसके बाद पेमेंट लेने का समय आने से पहले ही कम्पनी भाग गई।
इसका हेड आॅफिस गाजियाबाद के लोनी में है। कम्पनी के एजेंटो ने गांव वालों को निवेश पर दो गुना रिर्टन का लालच देकर काफी पैसा इकट्टा किया, कंम्पनी के लोगों को मासिक जमा, फिक्स डिपाॅजिट, सुकन्या योजना जैसी आकर्षक योजनाओं में निवेश का लालच दिया। जबरदस्त प्रचार और भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइटों पर कम्पनी का रजिस्ट्रेशन देखकर लोग कम्पनी पर विश्वास करने लगे, लोगों ने इस कम्पनी में अपनी गाड़ी कमाई इन्वेस्ट कर दी, इसके बाद अचानक कम्पनी के आॅफिस में ताला लग गया, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस इससे जुड़े लोगों के तलाश में जुट गई है।