अवधनामा संवाददाता
अंबेडकरनगर विकासखंड अकबरपुर के कजरी जमालुद्दीनपुर गांव में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।यह फर्जीवाड़ा तब पकड़ में आया जब आडिट टीम की जांच हुई। यह मामला प्रशासनिक काल 23/05/2021का है हैंड पंप मरम्मत के नाम पर ₹184406 का भुगतान एक ही मुस्त निकाला गया सवाल यह उठता है की यह भुगतान किस डोंगल से और किसके कार्यकाल में हुआ। जब मीडिया कर्मी ने ब्लाक से जब विस्तृत विवरण निकाला तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।ग्राम पंचायतों में शुद्ध पानी के लिए लगवाए गए हैंड पम्पों के मरम्मत के नाम पर भले ही लाखों रुपये निकालकर खर्च दिखा दिया गया हो। लेकिन क्षेत्र में अधिकतर स्थानों पर आज भी लोग शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं। इसके पीछे रिबोर के नाम पर जमकर की गई धांधली सबसे बड़ा कारण बन गई है।वहीं जिम्मेदार सबकुछ जानकर चुप्पी साधे हुए हैं।अधिकतर ग्राम पंचायतों में रिबोर की जगह खानापूर्ति कीं और बड़े स्तर पर भ्रस्टाचार कर शासन केे लाखों रुपये पर पानी फेर दिया गया। इस तरह से किये गए बड़े स्तर पर गबन की दर्जनों शिकायतों के बाद भी जिम्मेदारों ने आज तक न ही जांच की न ही कोई कार्यवाई।