वृद्धावस्था का लाभ उठाकर धोखाधड़ी कर मकान का विक्रय पत्र लिखवाने का आरोप
वृद्ध महिला ने डीएम-एसपी को भेजा शिकायती पत्र
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर वृद्ध से धोखाधड़ी से मकान का विक्रय पत्र अंकित कराने का आरोप लगाते हुये वृद्धा ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र भेजा है। वार्ड संख्या- 26 अंतर्गत मोहल्ला सरदारपुरा में रहने वाली वृद्धा उर्मिला सेन ने डीएम-एसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसका सरदारपुरा में मकान नम्बर 218 स्थित है। वृद्धा ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर पीडि़ता के पति सुरेश कुमार सेन पुत्र ग्यासीराम सेन से विक्रय पत्र अंकित करा लिया है। पीडि़त ने पत्र में बताया कि उसका पति बीमार रहता है और पुत्र दिव्यांग के साथ रहती है। पीडि़ता ने बताया कि वह लोगों के घर में काम करके अपना परिवार का भरण-पोषण कर रही है। बताया कि उसे व उसके परिजनों को रुपयों की आवश्यकता भी नहीं थी, लेकिन उक्त व्यक्ति ने योजना का लाभ दिलाते का लालच देकर धोखाधड़ी कर उसके पति से मकान का विक्रय पत्र लिखवा लिया। इस मामले की जानकारी होने पर उसने उक्त व्यक्ति को उलाहना दिया तो उक्त व्यक्ति ने जबरन मकान पर अवैध तरीके से कब्जा करने की धमकी दी। पीडि़त वृद्धा ने डीएम-एसपी से मामले की जांच करायी जाकर जानमाल की सुरक्षा कराये जाने और उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
Also read