अवधनामा संवाददाता
दिवंगत पत्रकार अलयाजी की 98 वर्षीय धर्मपत्नी एवं डा.सुरेंद्रर कौर को किया सम्मानित
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने किया आयोजन
ललितपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष बाबू गंधर्व सिंह लोधी की अध्यक्षता में एवं समिति के महासचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी के संचालन में कचहरी प्रांगण स्थित हनुमानजी मंदिर में संपन्न हुई। समिति के महासचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को संपन्न की जाती है। इसी क्रम में समिति की एक आवश्यक बैठक आहूत की जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। भारत सरकार से वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में दी जाने वाली सुविधाओं को बहाल करने, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य विभागों की सेवाओं में वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखे गए। समिति ने समाज सेवा के लिए वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेविका स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सुरेंद्रर कौर बालिया का उनके निवास पर पहुंचकर पुष्पमाला, बुके, अंग वस्त्र, श्रीफल एवं श्रीमद् भागवत गीता पुस्तक भेंट कर सम्मान किया गया। इसके उपरांत दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, समाज के लिए सहयोग और सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्व.ज्ञानचंद अलया की 98 वर्षीय धर्मपत्नी शांतिबाई अलया का सम्मान श्रीफल, बुके, साल भेंट कर उनके दीर्घ जीवन की कामना करते हुए परिवार में पुत्रों एवं पुत्रों को आदर्श संस्कार श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कर उच्च पदों पर पहुंचने में उनकी अहम भूमिका एवं मातृ प्रेम का वर्णन करते हुए उनकी प्रशंसा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कृष्णकांत सोनी को माला पहनाकर, अंग वस्त्र भेंटकर एवं कर्म के प्रति समर्पित रहने हेतु श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर वरिष्ठ जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश नारायण देवलिया ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शासकीय सेवाओं से निर्वत एवं समाज के बुजुर्गों के बीच उनके सुख-दुख में सहभागी और समाज को रचनात्मक योगदान के लिए संगठन समर्पित है। समिति इसके पूर्व भी लगातार 3 वर्षों से समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सकों, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, पत्रकार, व्यापारियों एवं समाजसेवीजनों को सम्मानित करती आ रही है। समाज में सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित करने का समिति का उद्देश्य, युवा पीढ़ी को एक श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करना समिति का उद्देश्य है। इसी के साथ वरिष्ठ नागरिक जनों को हो रही परेशानी एवं उनके लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं दिलाई जाए इसके लिए समिति कार्यरत है। संचालन महासचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने व आभार समिति अध्यक्ष बाबू गंधर्व सिंह लोधी ने किया। इस दौरान संरक्षक प्रताप नारायण दीक्षित, अवध बिहारी कौशिक, गंधर्व सिंह लोधी, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, विजय नारायण बबेले, कैलाशचंद शर्मा, विजयसिंह परमार, अवध बिहारी उपाध्याय, रामप्रसाद रिछारिया, गिरजाशंकर दुबे, एड.प्रकाश नारायण देवलिया, अरुण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार शर्मा, गुरुवचन सिंह बिल्ले, मंजीत सिंह सलूजा, मंजीत सिंह, रमेश कुमार पाठक रविंद्र, अशोक कुमार स्वर्णकार, राजाराम गोस्वामी, एमपी अग्निहोत्री, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, डा.राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, के.पी.पांडे, राजेंद्र कुमार तिवारी, शिवचरण तिवारी, अनिल अलया, अक्षय अलया एवं अजय अलया आदि सभी लोग उपस्थित रहे।