अवधनामा संवाददाता
श्रम आंदोलन के सामने अपने हकों को बचाने की चुनौतियां हैं:अनिल वर्मा
कानपुर आल इंडिया सेंट्रल काउन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) का चौथा ज़िला सम्मेलन लेबर लॉ एडवाइजर्स एसोसिएशन यूपी हाल सर्वोदय नगर में ऐक्टू के प्रदेश महासचिव अनिल वर्मा ने उद्घाटन भाषण में कहा कि कॉरपोरेट जगत के इशारे पर सरकारें श्रम कानूनों को बदल कर उसके स्थान पर शोषणकारी कानुनों को लादने का काम किया जा रहा है। ऐसे बदले हुए माहौल में मजदूरों के सामने मिलने वाले हितों की रक्षा करने की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं।
आने वाला समय संघर्ष से भरा हुआ होगा और इसका मुकाबला श्रमिक वर्ग को संगठित कर ही किया जा सकता है।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने कहा कि सरकार किसी भी राजनीतिक दल की हो लेकिन श्रमिक वर्ग को संगठित कर उन्हें वर्गीय चेतना से तैयार करना होगा।
सम्मेलन को भाकपा माले की कॉमरेड विद्या राजवाड़, राणा प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया सम्मेलन में कामरेड एस ए एम जैदी, विजय, राकेश, अमितेश अग्निहोत्री, महावीर, दशरथ लाल, गंगा सागर, सुलेखा, आशा कुशवाहा, रेखा देवी, रामा देवी, उर्मिला देवी, राम आसरे इत्यादि शामिल रहे!
Also read