वरिष्ठ पत्रकार स्व.बृजेश कुमार सोनी की चतुर्थ पुण्यतिथि मनाई गई

0
336

अवधनामा संवाददाता

स्व.बृजेश सोनी जी का संपूर्ण जीवन सकारात्मक पत्रकारिता को समर्पित रहा : राजीव बबेले सप्पू
प्रेस क्लब के तत्वाधान में अन्नपूर्णा भोजनशाला में किया भोजन वितरित

ललितपुर। प्रेस क्लब के तत्वाधान में अन्नपूर्णा भोजनशाला जिला अस्पताल में वरिष्ठ पत्रकार स्व.बृजेश कुमार सोनी की चतुर्थ पुण्यतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पत्रकार साथियों ने स्व.बृजेश सोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं बारी-बारी सभी पत्रकार साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले ने कहा कि आदरणीय चाचाजी अपनी कलम से जनता की समस्याओं को जोर-शोर से उठाया करते थे वह एक कुशल लेखनी के धनी पत्रकार थे उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में सकारात्मक पत्रकारिता की जो हम सभी के लिए एक मिसाल है। आज हम सभी को उनके आदर्शों पर चलकर पत्रकारिता करने की जरूरत है। उनके पुत्र कृष्णकांत सोनी भी सकारात्मक पत्रकारिता की ओर आगे बढ़ रहे हैं और हम सभी को आशा कि वह भी इसी तरह अपने पिताजी का नाम रोशन करते रहेंगे। उपस्थित अन्य पत्रकार साथियों ने भी अपने अपने शब्दों में स्वर्गीय बृजेश सोनी जी को श्रद्धांजलि दी। अंत में उनके पुत्र कृष्णकांत सोनी ने उपस्थित सभी पत्रकार साथियों,समाजसेवियों,सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख जनों,मित्रों आदि का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं भी अपने पिताजी के आदर्शों पर चलूंगा एवं अपनी कलम के माध्यम से जनता की प्रमुख समस्याओं को समय-समय पर उठाता रहूंगा उनका व्यक्तित्व मेरे लिए प्रेरणा है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अंतिम जैन अंतू, प्रेस क्लब संरक्षक मंजीत सलूजा, अजय बरया, विनीत चतुर्वेदी, अजित भारती, दिनेश संज्ञा, ओमप्रकाश बिरथरे, ब्रजमोहन संज्ञा, मथुरा प्रसाद सोनी, महेश सोनी, संदीप शर्मा एड., जयेश बादल, अमित संज्ञा, बृजेश पंथ, राहुल चौबे, राजेश राठौर, पुष्पा झा, शुभम पस्तोर, आलोक खरे, यशपाल सिंह, राममूर्ति तिवारी, नीलेश पटेल, राहुल साहू, सुमित रैकवार, अनुराग चतुर्वेदी, परशुराम साहू, मुकेश साहू, शुभम देवलिया, अभिषेक नायक, आकाश ताम्रकार, कन्हैयालाल रजक, वंदना जैन, मोनिश देवलिया, पंकज राठौर, सुरेंद्र सपेरा आदि सभी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here