अवधनामा संवाददाता
सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण का होगा आयोजन
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने बताया है कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 23 जनवरी, 2023 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रातः 10ः30 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि यह सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला लगभग 14 कि0मी0 की आयोजित की जायेगी, जिसमें जनपद के मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारीध्कर्मचारी, एनजीओ, स्वयं सेवी स्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में लगभग 25 हजार लोंगो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस कार्यक्रम एवं मानव श्रृंखला के आयोजन के समय इस रूट के सभी भारी एवं हल्के वाहन ई-रिक्शा, टैम्पो-टैक्सी आदि का संचालन प्रातः 09ः00 बजे से 12 बजे तक बंद रखा जायेगा।
उन्होंने बताया है कि जनपद में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन महाराणा प्रताप चैराहे से कालू-कुआं चैराहा, बाबूलाल चैराहा, अमर टाकीज चैराहा, बाकरगंज, रेलवे स्टेशन से नये फ्लाईओवर से होते हुए अशोकलाट चैराहा सहित पुलिस लाइन तिराहे से होते हुए महाराणा प्रताप चैक से मवई बुजुर्ग चैराहे तक आयोजित की जायेगी, जिसमें अधिकारी,कर्मचारी, एनजीओ, स्वयं सेवी संस्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि इस आयोजन में व्यापारियों एवं उद्यमियों के द्वारा अमर टाकीज से महेश्वरी देवी मंदिर, बाकरगंज चैराहे तक मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। इसके साथ ही जनपद के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से महाराणा प्रताप चैक तक सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने मानव श्रृंखला बनाये जाने में 500मी0 में प्वाइंट निर्धारित कर सेक्टर बनाकर अध्यापकोंध्पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मानव श्रृंखला में स्कूली कक्षा-8 से 12 के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन एवं डिस्प्लेकार्ड भी लेकर जागरूकता हेतु प्रदर्शित करें। उन्होंने जनपद में आयोजित होने वाली सभी मानव श्रृृंखला में एम्बुलेन्स की व्यवस्था, मेडिकल किट एवं चिकित्सकों सहित व्यवस्था कराये जाने तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत को रूट पर सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नुक्कड नाटक बाजार में आयोजित कराये जाने के साथ विभिन्न विद्यालयों एवं एनसीसी, एनएसएस के बैण्ड बाजों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। पेयजल हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था एवं बच्चों हेतु जलपान की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये।