चौकी इंचार्ज से मारपीट के आरोपी दीवान को चौदह दिन की जेल

0
8128

अवधनामा संवाददाता

देवरिया (Devariya)। शहर के भुजौली कॉलोनी चौकी प्रभारी बृजेश दुबे से वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट करने वाले बस्ती में तैनात दीवान को कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने दीवान को चौदह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।शनिवार की शाम को परशुराम चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पहले से खुन्नस खाए बस्ती में तैनात दीवान भीमसेन सिंह चौकी इंचार्ज से भिड़ गया। नशे में धुत दीवान, दरोगा से नोकझोंक करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इस पर पुलिस हिरासत में लेकर दीवान को कोतवाली लेकर चली आई। यहां पर भी पुलिसकर्मियों को उल्टा-सीधा बोलता रहा। पुलिस ने दीवान का मेडिकल परीक्षण रात में जिला अस्पताल में कराया तो एल्कोहल की पुष्टि होने की बात डॉक्टरों ने पुलिस को बताया। पुलिस ने दीवान को शांतिभंग में चालान कर दिया। रविवार की शाम को प्रभारी कोतवाली विपिन मलिक और चौकी प्रभारी भुजौली कालोनी बृजेश दुबे ने एसडीएम सदर के कोर्ट में आरोपी दीवान को पेश किया। एसडीएम ने उसकी जमानत खारिज करते हुए चार सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
होगी कार्रवाई:एसपी
देवरिया (Devariya)। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि चौकी प्रभारी से भिड़ने वाले दीवान के खिलाफ विभागीय लिखा-पढ़ी की जाएगी। तैनाती स्थल के पुलिस अधीक्षक को बहुत जल्द विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र भेजेंगे। एसपी बस्ती पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि देवरिया एसपी मामले में विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार करते हैं तो दीवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जरूर की जाएगी। अपने स्तर से भी प्रकरण के बारे में जानकारी करूंगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here