अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।बाईक के मालिक के मोबाइल फोन पर आएदिन आ रहे बडे़ बडे चालान के मैसेंजों की जानकारी करने पर पता लगा कि उस नम्बर पर चार पहिया वाहन चल रहा है जिसके आएदिन चालान किए जा रहे हैं।बाईक मालिक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुसियारी निवासी फय्याज मोहम्मद पुत्र तजम्मुल करीम ने कोतवाली सहित अन्य आलाधिकारियों को भेजे अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसने पांच साल पहले एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल खरीदी थी और जिसका पंजीकरण आरटीओ कार्यालय हमीरपुर से कराया था जिसका नम्बर यूपी 91 एन.3371 है।लेकिन बीते कुछ समय से आएदिन मोबाइल फोन पर भारी धनराशि के चालान होने के मैसेज आ रहे हैं जबकि बाईक गुसियारी से मौदहा के अतिरिक्त दूसरे जनपद में नहीं जाती है और अक्सर घर में ही खडी रहती है।पीडित ने बताया कि उसके द्वारा जब चालान के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई तो जो चौकाने वाली बात सामने आई उसके अनुसार उक्त नम्बर की प्लेट एक फोरव्हीलर में लगी हुई है जो दिल्ली एनसीआर में धडल्ले से फर्राटा भर रही है जिसके चालान उसकी बाईक के चलते उसके फोन में आ रहे हैं।पीडित ने बताया कि पहला चालान 31 मई 2022 को रेडलाईट जम्पिंग का हुआ था जो डाक द्वारा जुलाई में घर के पते पर आया था उसके बाद लगातार चालान हो रहे हैं।पीडित ने उक्त फोरव्हीलर से किसी बडी़ अनहोनी की आशंका जताते हुए जिले के आलाधिकारियों को सभी दस्तावेज लगाकर पत्र के माध्यम से सूचना भेज दी है।जबकि कोतवाली पुलिस ने परिवहन विभाग का मामला होने के कारण औपचारिकता पूरी कर परिवहन विभाग को भेज दिया है।
Also read