अज्ञात कारणों से लगी आग से चार दूकानें स्वहा, लाखों रुपये का नुकसान

0
411

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

 मौदहा। हमीरपुर।भरी बरसात में  अज्ञात कारणों से सब्जी मंडी में  आग लगने से 4 दुकानें जलकर खाक होगी।इस से 6-7लाख की क्षति का अनुमान है।  बुधवार की रात अज्ञात कारणों के चलते सब्जी मंडी में आग लग गई जिसकी चपेट में चार दुकानें आ गई, जिसकी आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन जब तक दुकानों का सामान जलकर खाक हो चुका था।
      मौदहा कस्बे में कोतवाली के निकट सब्जी मण्डी का है जहां बीती रात  क़रीब 12 बजे अज्ञात कारणों के चलते मंडी में आग लग गई और देखते देखते आग ने अपना रौद्र रुप धारण कर लिया जिसकी चपेट में एक ही परिवार की तीन दुकानें और एक अन्य दुकान आ गई, स्थानीय लोगो और फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकानों का सामान जलकर राख हो चुका था।
     दुकानदार मकसूद अली पुत्र शेर अली ने बताया कि कि वह फल और सब्जियां का व्यापार करते हैं कल रात जब सब्जी मंडी में आग लगी तो उसमें उनकी दुकान का पूरा सामान जलकर ख़ाक हो गया है अब उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यह चिंता का विषय है।
    दुसरे दुकानदार स्वामी दीन ने बताया कि उनके परिवार की तीन दुकानें थी जिसमें उनके पुत्र रमा शंकर उमाशंकर और विजय शंकर की मृत्यु होने के बाद उसकी  पत्नी ये सभी लोग किराना स्टोर, फल की दुकान और सब्जी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे कल रात की आग में सभी का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका है, अब उनके परिवार का क्या होगा ये समझ में नही आ रहा है लेकिन आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नही हुआ है और वे किसी पर झूठा आरोप नही लगा सकते हैं।
   इस संबंध में कोतवाली प्रभारी भरत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कोई सूचना नहीं आती है।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here