Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarअज्ञात कारणों से लगी आग में चार रिहायसी झोपड़ी जलकर खाक

अज्ञात कारणों से लगी आग में चार रिहायसी झोपड़ी जलकर खाक

अवधानामा संवाददाता

नगदी समेत हजारों का नुकसान, दो भैंस व दो बकरियां भी जली

फाजिलनगर, कुशीनगर। क्षेत्र के कोइलसवा ग्राम पंचायत के टोला बिनटोलिया में बुधवार भोर में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार लोगों का फूस का रिहायशी घर जलकर खाक हो गया। इस घटना में अस्सी हजार नगद सहित दो बकरियां जल गई वहीं दो भैंसे भी बुरी तरह झुलस गई।

उक्त ग्राम सभा निवासी पूजा तुरहा के फूस के घर में बुधवार के भोर पांच बजे लोगों ने आग की लपटे देखी। देखते देखते यह आग बगल के रक्षा तुरहा व बच्चा तुरहा के घर को भी चपेट में ले लिया। गांव के लोगों ने किसी तरह घर में सो रहे बच्चों को अपने जान पर खेलकर बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाने का प्रायस करने लगे। आग बेकाबू होते देख लोगों ने बगल में हुए बोरिंग में पंपिग सेट लगाकर आग पर काबू पाया। इस घटना में पूजा तुरहा के घर शादी के तैयारी के लिए रखा अस्सी हजार नगद के अलावे दो बकरियां जल गई। जबकि उनकी दो भैंसे भी बुरी तरह झुलस गई है। इसके अलावे तीनों के घरों में रखे अनाज, कपड़े व अन्य सामान भी जल कर खाक हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने सभी पीड़ितो को उनके नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से दूरभाष पर वार्ता किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular