Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeट्रक की चपेट में आने से हुई चार लोगों की मौत, दो...

ट्रक की चपेट में आने से हुई चार लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Four people died after being hit by a truck, two are in critical condition

मीरजापुर। (Mirjapur ) मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी-लालगंज (Kalvari-Lalganj ) मार्ग पर ट्रक की चपेट में चार लोगों की मौत हो गई। पटेहरा चौकी क्षेत्र के सुगापांख बाजार (Sugapankh Market ) के पास गुरुवार (Thursday) की सुबह ट्रक लोगों पर आफत बन कर टूट पड़ा। ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्‍य ने इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान (Marihaan ) में दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक चालक समेत दो अन्‍य लोग भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।गुरुवार (Thursday) की सुबह कलवारी की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने खंतरा गांव से बाइक सवार संदीप मौर्य (Sandeep Maurya ) (35) और राजकुमार मौर्य (Rajkumar Maurya ) (32) को पीछे से ट्रक ने रौंद दिया और बाइक ट्रक में फंस गई इसमें फंसकर राजकुमार (Rajkumar ) ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर हालत में संदीप (Sandeep ) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं लगभग 200 मीटर दूर तक पहुंचते ही तीन और लोगों को ट्रक ने रौंद दिया जिसमें डेढ़ वर्षीय मासूम, श्याम नारायन (Shyam Narayan ) (50) व सुनीता (Sunita )(35) निवासी पड़रिया की भी मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक एक मकान में घुसने से ठीक पहले नीम के पेड़ से जा टकराया और रुक गया।

ट्रक अगर घर में घुसता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh ) बल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। बताया कि सभी शव को कब्जे में लेकर चालक पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सुबह झपकी आने से हादसा हुआ और लोग ट्रक की चपेट में आ गए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular