फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रूपये हड़पने वाले चार जालसाज गिरफ्तार

0
26

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों की नगदी, फर्जी आधार कार्ड, चार मोबाइल आदि किए बरामद

सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से रुपये हड़पने वाले चार जालसाजो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक एक्टीवा, एक बाईक, चार मोबाइल फोन, 2.25 लाख रूपये की नगदी एवं 04 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।

थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् दिवस वादी जहांगीर खान पुत्र खान मौहम्मद निवासी गणपत सराय थाना मंडी की तहरीर पर आरोपियों अकरम पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम खिडका जुनारदार थाना बेहट, जहीर पुत्र जिंदा हसन निवासी मौहल्ला इन्द्रा चौक आली की चुंगी थाना मंडी, शावेज पुत्र मकसूद उर्फ मूदा निवासी ग्राम हीराहेडी थाना बेहट, शहजाद पुत्र मतलूब हसन निवासी अकलशिया थाना बेहट, गुलशेर प्रधान पुत्र नाम पता अज्ञात निवासी ताजपुरा थाना बेहट जिला सहारनपुर, मौ.हुसैन जिलानी पुत्र हनीफ निवासी उपवन विहार नूरबस्ती थाना कोतवाली नगर व 06-07 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग समय पर वादी व अन्य से धोखाधड़ी कर कुल 22 लाख रुपये की धनराशि हड़पने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक ललित तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले चार शातिर आरोपियों अकरम पुत्र मुकर्रम, जहीर पुत्र जिंदा हसन, सावेज पुत्र मकसूद उर्फ मूदा व शहजाद पुत्र मतलूब हसन को प्रवेज की आरा मशीन के पास आम के बाग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 एक्टीवा, 01 बाईक, 04 मोबाईल फोन व 2 लाख 25 हजार रूपये, 04 फर्जी आधार कार्ड की रंगीन छायाप्रति व 01 हस्त लिखित रशीद व 01 शपथ पत्र बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सभी मिलकर आर्थिक लाभ के लिए जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से धन ऐंठते रहते है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here