स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (एचएंडएमई) विभाग ने गुरुवार को जम्मू एवं श्रीनगर में मुख्यमंत्री आवास और एमएलए होस्टल में चार डॉक्टरों को तैनात किया है। एचएंडएमई विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और विधानसभा के सदस्यों के लिए पर्याप्त चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश दिया जाता है कि निम्नलिखित डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री, जम्मू एवं कश्मीर के आवास के साथ साथ जम्मू-श्रीनगर में विधायक होस्टल में तैनात किया जाता है। पीएचसी कानाचक के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनिंदर सिंह को मुख्यमंत्री आवास जम्मू में तैनात किया गया है। एसडीएच क्रालपोरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ्. हिलाल अहमद राथर को मुख्यमंत्री आवास श्रीनगर में तैनात किया गया है। इसी तरह ईएसआई डिस्पेंसरी डिगियाना जम्मू में प्रतिनियुक्ति पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. आकिब मंजूर को जम्मू में विधायक होस्टल में तैनात किया गया है जबकि जिला अस्पताल रामबन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आसिफ अली बलदेव को श्रीनगर में विधायक होस्टल में तैनात किया गया है। आदेश में कहा गया है उपर्युक्त सभी डॉक्टरों को तत्काल अपने अपने पदस्थापन स्थान से कार्यमुक्त माना जाएगा।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जम्मू एवं श्रीनगर में मुख्यमंत्री आवासों में चार डॉक्टरों को किया तैनात किया
Also read