अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। शासकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक जी.एस. राजपूत तथा प्रधानाचार्या जीजीआईसी पूनम मालिक द्वारा चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस चार दिवसीय कार्यशाला 50 शिक्षक भाग लेंगे। विज्ञान के विभन्न अवधारणाओं को करके सीखो पदत्ति से करेंगे। यह कार्यशाला हुंडई मोटर्स इंडिया, चैरिटी एड फाउंडेशन इंडिया तथा अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के सयुक्त तत्वाधान में शुरू की गई है। विद्या वाहिनी जिले के विद्यालयों में बच्चों तथा शिक्षको के बीच करके सीखो पद्दति से विज्ञान तथा विज्ञान की कठिन अवधारणाओं को सीखने का अवसर प्रदान कर रही है। अगस्त्य फाउंडेशन की ओर से रमेश सिंह (शिक्षक प्रशिक्षक) मुकेश कुशवाहा (एरिया मैनेजर), कन्हैया मीणा, बिनय चतुर्वेदी, संजीव पटेल आदि मौजूद थे। जिला विद्यालय निरीक्षक जी.एस. राजपूत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।