मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर 2025 का सफल शुभारंभ

0
19
सम्भल:  अवधनामा मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में 21 से  25 मई तक आयोजित  चार  दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर 2025 के प्रथम चरण का भव्य शुभारंभ हुआ। “डाइव इनटू फन” थीम के साथ आयोजित इस शिविर में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आनंद लिया।
शिविर का मुख्य आकर्षण एमजीएम पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अहमद रहे, जिन्होंने शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वरिष्ठ  समाजसेवी एवं  स्कूल मैनेजर मुशीर खान तारीन निर्देशिका  शबाना कौसर, प्रधानाचार्य विल्सन राजन , हमजा तरीन,फैजान अली नीलोफर खान आदि ने रिबन काट कर समर कैंप का शुभारंभ  किया।
हमजा तरीन शबाना कौसर फरहा दिबा रज़िया मादिहा साबिया अदीबा शबनूर महक आदि के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ गुब्बारे उड़ा कर शांति और सद्भाव का संदेश दिया ।
डॉ. अहमद ने छात्रों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि  में बच्चों के लिये दो दिवसीय “समर कैम्प” के उदघाटन समारोह में इस नाचीज़ को “मुख्य अतिथि” के रूप में आमंत्रित करने और बेपनाह इज़्ज़त देने के लिये मैं एकेडमी के संस्थापक जनाब मुशीर ख़ान तरीन साहब, डायरेक्टर मैम, प्रधानाचार्य और जनाब ह़मज़ा तरीन भाई का दिल से शुक्रगुज़ार हूं। सभी शिक्षकों को  बेह़तरीन अरेंजमेंट के लिये मुबारकबाद।
“समर कैम्प” और बच्चों की खुशियों में शामिल होकर अपने बचपन की यादों में गुम हो गये। इसी दौरान सुदर्शन फाक़िर साहब याद आ गये:
“ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझ से से मेरी जवानी
मगर मुझ को लौटा दो वो बचपन का सावन
वो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी।”
मुशीर खान तरीन ने कहा इस दो दिवसीय शिविर में छात्रों के लिए कई रोमांचक गतिविधियाँ शामिल हैं, जिनमें ड्रैगन कोलंबस, ऊंट की सवारी, पूल पार्टी, वॉटर बैलून बैटलशिप, रस्साकशी, ट्रैम्पोलिन, मेहंदी प्रतियोगिता, फ्रूट सलाद डेकोरेशन, और बिना आग के खाना बनाना जैसी मनोरंजक और शैक्षिक गतिविधियाँ शामिल हैं। छात्रों ने इन गतिविधियों शामिल हैं जिसके प्रथम दिन विद्यार्थियों ने  विभिन्न प्रोग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया और नए कौशल सीखे।
प्रिंसिपल विल्सन राजन ने बताया कि मिशन इंटरनेशनल एकेडमी ने छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने और उन्हें एक यादगार ग्रीष्मकालीन अनुभव प्रदान करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया। आयोजकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ रचनात्मकता और टीम वर्क को बढ़ावा देना था।

इस अफसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here