अंतर्राज्जीय स्तर पर ठगी करने वाले चार साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े

0
135

अवधनामा संवाददाता

विदेश भेजने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी, सात लाख रुपए बरामद

कूटरचित कर भारी मात्रा में उपकरण व फर्जी दस्तावेज भी बरामद

कुशीनगर। देश विदेश भेजने के नाम पर अंतर्राज्जीय स्तर पर ठगी करने वाले साइबर गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस इन ठगों के पास से सात लाख रुपए नगद वह कूटरचित कर तैयार किए गए फर्जी दस्तावेज व भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया है। गैंग का खुलासा करने में कसया पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम शामिल रही।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी धवल जायसवाल ने साइबर ठगी गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद व आस-पास के क्षेत्रो के रहने वाले भोले-भाले लोगो को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर उनके साथ छलकपट कर धनउगाही करने वाले गिरोह के चार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े। पकड़े गए अभियुक्तों में मुकेश रावत उर्फ रंजन कुमार सिंह पुत्र मदन रावत निवासी त्रिलोकपुर थाना उचका गांव जिला गोपालगंज बिहार, प्रिन्स कुमार उर्फ सुल्तान दुर्रानी पुत्र उमाशंकर पटेल निवासी अन्ना चौराहा थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, मंतोष तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी निवासी अभिनायकपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर व संजीत गुप्ता पुत्र भकोल गुप्ता निवासी पाण्डेय बरदहा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से सात लाख दो हजार रूपये नगद व अपराध में प्रयुक्त तीन लैपटाप भिन्न, 13 मोबाईल आईफोन सहित, 22 बन्धक पासपोर्ट, 40 कुटरचित मुहरे (सरकारी व गैर सरकारी), 25 फर्जी कुटरचित आधार कार्ड, अपराध में प्रयुक्त 39 फर्जी सिम कार्ड, 68 कुटरचित एग्रीमेन्ट लेटर सम्बन्धित केन्या राष्ट्र, 23 आफर लेटर भिन्न भिन्न विदेशी कंपनीयो के (कुटरचित) व 23 भिन्न भिन्न मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट कुटरचित मोहर व हस्ताक्षर सहित, फर्जीवाड़े में प्रयुक्त दो मानीटर, एक सीपीयू, एक किबोर्ड, एक बण्डल फर्जीवाड़े के हिसाब किताब के रजिस्टर, 87 जाब आफर लेटर केन्या देश का, 16 रिज्यूम लेटर तथा उक्त अपराधिक कृत्य में अपराध हेतु प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

नार्थन टूर एण्ट ट्रैवेल्स एजेन्सी की आड़ में लोगों से करते थे ठगी

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग नार्थन टूर एण्ट ट्रैवेल्स एजेन्सी की आड़ में जो सैकडो भोले-भाले लोगो को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी व धोखाधडी से हवाई टिकट कूटरचना कर उपलब्ध करा देते थे तथा अपने नार्थन टूर एण्ट ट्रैवेल्स एजेन्सी नाम से स्थापित संस्थान के कार्यालय में स्थापित किये गये इलेक्ट्रानिक सिस्टम से आनलाईन पेन सिग्नेचर गुगल बेवसाईट से साईट से भिन्न- भिन्न देशो जैसे कुवैत, उज्बेकिस्तान, कतर, सउदी अरब, कम्बोडिया, मलेशिया, हांकांग, इजिप्ट, केन्या आदि के अन्तर्गत स्थित भिन्न-भिन्न कम्पनियों के सर्विस आफर लेटर को हैकर तथा कम्पनी के विभागध्यक्षो के नाम व हस्ताक्षर को अपने इलेक्ट्रानिक सिस्टम में एमएस वर्ड व एमएस एक्सेल में सिफ्ट कर कूटरचित दस्तावेजो को निकालकर तथा मौजूद कूटरचित मुहरो की सहायता से स्वफर्जी हस्ताक्षरित कर भोले भाले लोगो को धोखाधडी से उक्त कागजात उपलब्ध करा देते है तथा उनसे मोटी रकम ले लेते है तथा इन भोले-भाले लोगो का स्वास्थ्य का फिटनेश सर्टीफिकेट भी अपनी मर्जी से फर्जीवाडा कर तथा इनसे अलग से हजारो रूपये वसूलकर कूटरचित दस्तावेजो का भी इस्तेमाल कर फिटनेस सर्टीफिकेट कुशीनगर व गोरखपुर में स्थित भिन्न-भिन्न संस्थानो जैसे- शंकर पैथोलाजी एण्ड एक्सरे सेन्टर कसया कुशीनगर, वीजन इमैजिन एण्ड डाईग्नेस्टिक सेन्टर गोरखपुर के कुछ व्यक्तियों के मिलीभगत से भोले भाले लोगो से ज्यादा मात्रा में पैसा वसूलते है तथा इनको छल कर उनमें से भी आधा पैसा उसके बिना जानकारी के आपस में बाट लेते है एवं इनको दिल्ली मुंम्बई आदि एयरपोर्टो में भेजकर विदेश जाने के लिए भेजे देते है। इन भोले भाले लोगो को तब पता लगता है कि यह एयर टिकट व बीजा कागजात व आफरिंग लेटर फर्जी है तथा निराश होकर मन मारकर वापस आ जाते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here