गाजियाबाद में किराना कारोबारी से तमंचाें के बल पर 12 लाख लूटकर बदमाश फरार

0
124

दुकान बंद करके रात्रि में घर जाते समय दुकानदार काे बनाया निशाना, बदमाशाें की तलाश में जुटी पुलिस

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में छिजारसी अंडरपास पर मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों में एक किराना कारोबारी को गन प्वाइंट पर लेकर उसे 12 लख रुपये से भरा का बैग लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द बदमाशाें काे गिरफ्तार कर खुलासा किए जाने की बात कही है।

डीसीपी (हिंडन पार) निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि पीड़ित रामकुमार बहलोलपुर नोएडा में स्थित अपनी परचून की दुकान करता है। बीती रात्रि मंगलवार काे

वह अपनी दुकान बंद करके विजय नगर अपने घर जा रहा था। जब वह छिजारसी अंडर पास पर पहुंचा तो वहां पर चार अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसे रोककर तमंचे की बट से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और उनके पास रखे बैग को छीनकर फरार हो गये। पूछताछ में परचून दुकानदार ने बैग में 12 लाख रुपये की नकदी हाेने की बात बताई है।

पीड़ित रामकुमार ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल माैके पर पहुंची व छानबीन की। प्रकरण में

सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here