चौबेपुर में गंगा नहाने गए चार बच्चे डूबे एक की डूबने से मौत

0
116

Four children drowned in Ganges bath in Chaubepur, one drowned, drowned

कानपुर (Kanpurt) चौबेपुर थाना क्षेत्र के पटकापुर (Patkapur) गंगा घाट पर मंगलवार (Tuesday) की दोपहर पशुओं को पानी पिलाने के दौरान गंगा नहा रहे बाजिदपुर गांव के ही 4 बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने 3 बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई।

बाजिदपुर गांव (Bajidpur Village) निवासी शुभ, (Shubh) अंश c) हिमांशू (Himanshu) और उत्कर्ष (Utkarsh) मंगलवार की दोपहर को मवेशी चराने गए थे। वहां से बच्चे गंगा घाट पर मवेशियों को पानी पिलाने चले गए। इसी दौरान शुभ और उत्कर्ष वहां नहाने लगे तो सारे दोस्त गंगा में नहाने के लिए पहुंच गए। उत्कर्ष गंगा के बहाव में फंस कर डूबने लगा तो सभी दोस्त उसे बचाने के लिए गंगा में उतर गए। जहां सभी गंगा की धार में फंस गए। शोर मचाने पर कुछ दूर मौजूद ग्रामीणों ने गंगा में कूदकर शुभ, (Shubh)  हिमांशू (Himanshu) और अंश (Himanshu) को बचा लिया, लेकिन 9 वर्षीय उत्कर्ष (Utkarsh) पुत्र राजेश यादव (Rajesh Yadav) नहीं मिला। करीब एक घंटे बाद उसे खोज कर बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी कृष्ण मोहन राय (Krishna Mohan Rai ) ने बताया कि गंगा नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हुई है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here