धार्मिक स्थलों पर अण्डे व पत्थर फेंकने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

2
94

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। धार्मिक स्थलों पर अण्डे व पत्थर फेंककर फिजा खराब करने की कोशिश करने वाले चार लोगों को थाना देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अण्डे, एक गुलेल, एक कार व तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये।
आज पुलिस लाइन के सभागार मंे पत्रकारों से वार्ता करते पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि पिछले लंबे समय से थाना देवबंद क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों पर अण्डे व पत्थर फेंककर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे थे। इस संबंध में एसएसपी ने थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में थाना देवबंद के प्रभारी निरीक्षक ने 04 अभियुक्तों को चुंगी फ्लाईओवर पर धार्मिक स्थलो पर अण्डे व पत्थर फेंकते हुए गुलेल समेत रंगे हाथ पकड़ लिया। जिनमें अहमद पुत्र असजद निवासी मौ.सराय काहरान, शहान पुत्र सुफियान निवासी बड़ी खानकाह कस्बा व थाना देवबन्द, शादिक पुत्र साजिद निवासी ग्राम इब्राहिमी थाना सरसावा व अफजल पुत्र दिलशाद निवासी मुस्तफाबाद थाना गोकुलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कांस्टेबल कृष्ण गोपाल को गाड़ी में खींचकर डालकर भागने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नही हो सकें और उन्हें घेराबंदी कर पकड लिया गया। अभियुक्तों ने बताया कि वह आपस में मिलकर गुलेल से हिन्दु बस्तियों के ऊपर अंडे व पत्थर फेंकते है। अण्डे तो वह अपने साथ कार में लेकर चलते हैं तथा पत्थर फेंकते समय सड़को के किनारों से उठाकर गुलेल मे लगाकर फेंक देते है। यह काम हिन्दु समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए करते है। अभियुक्तों ने बताया कि 20 अगस्त तल्हेड़ी चुंगी पर पुल के ऊपर से अण्डे व पत्थर फेंके थे तथा 21 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा मे भूमिया खेड़ा मंदिर के पास ओवर ब्रिज से झांकी के ऊपर अण्डे फेंक थे। यही नहीं 23 अगस्त को मौहल्ला सैनी सराय में मन्दिर के पास व 24 अगस्त को मोहल्ला सैनी सराय में दुकानों में अण्डे व पत्थर फेंके थे। इन घटनाओं से हिन्दु समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया था। जिनके कब्जे से अण्डे, एक गुलेल, एक कार व तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं मंे मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, उपनिरीक्षक ललित तोमर, हैड कांस्टेबल भूषण, संदीप भाटी, कांस्टेबल राहुल कुमार, सचिन कुमार व कृष्णा गोपाल शामिल रहे।

Also read

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here