27 लाख से बनने वाले मार्गों का शिलान्यास

0
123

Foundation stone of roads to be built from 27 lakhs

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी(Barabanki)। सांसद आदर्श गाँव शाहपुर कड़ेरा विकास खंड मसौली में जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने निम्न सात मार्गों/ परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनकी लागत 27.07 लाख है। इन सभी मार्गों का शिलान्यास सांसद द्वारा चार माह पूर्व किया गया था जो आज बनकर तैयार हो गये है। इन मार्गों में मेंन रोड से दुर्गा मन्दिर तक इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य लागत -3.85, मिनी सचिवालय प्रांगण में इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य लागत-3.92 लाख, मेंन रोड से देवी स्थल तक इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य लागत -3.86लाख, शाहपुर मेला प्रागंण में इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य लागत -3.96 लाख, आगनबाड़ी केंद्र से प्रेम चन्द्र के घर तक इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य लागत -3.83 लाख, अखिलेश यादव के घर से विशम्भर व सुरेश यादव के घर तक इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य लागत-3.88 लाख, हरी शंकर के घर से दुखी राम के घर तक इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य लागत -3.77लाख रुपये है। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसी तरह के विकास कार्य क्षेत्र में कराना हमारा लक्ष्य है। क्षेत्र के संपूर्ण विकास में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। बाराबंकी के सभी गांव गलियों के मार्गो पर पक्की सड़कें हों, इसी लक्ष्य के साथ मैं निरंतर प्रयत्नशील हूं।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रमेंद्र कुशवाहा ग्राम प्रधान शाहपुर कड़ेरा नीतू वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम पाल , सोमनाथ प्रधान चिलौकी, जगदीश प्रसाद, हरिश्चन्द्र शुक्ला, रामहेत रावत, अरुण वर्मा आशुतोष अवस्थी, विजय प्रह्लाद , प्रभाकर,विजय प्रताप सिंह, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here