Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeअंसारी पब्लिक स्कूल का शिलान्यास शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति

अंसारी पब्लिक स्कूल का शिलान्यास शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति

बढ़नी सिध्दार्थनगर। शिक्षा का महत्व किसी भी समाज की तरक्की के लिए आधारभूत है, और इसी सोच के साथ शोहरतगढ़ कस्बा स्थित डॉ.अंसारी परिवार ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। उनके द्वारा स्थापित किए जा रहे अंसारी पब्लिक स्कूल (अंसारी ग्रुप ) का शिलान्यास समारोह रविवार को मड़वा स्थित डॉक्टर अंसारी हॉस्पिटल पर धूमधाम से संपन्न हुआ। यह स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगा, बल्कि क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
शिलान्यास समारोह में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, शिक्षाविदों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान डॉ. अंसारी परिवार के डॉ  सरफराज अंसारी अपने संबोधन में कहा, अंसारी पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता और संस्कारों का निर्माण करना है।” उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में आधुनिक सुविधाओं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अंसारी पब्लिक स्कूल की स्थापना से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और बेहतर होने की उम्मीद है। स्कूल में उन्नत तकनीक, आधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट कक्षाएं और अनुभवी शिक्षक बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए समर्पित रहेंगे। यह कदम केवल बच्चों के भविष्य को संवारने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के विकास में भी एक बड़ा योगदान देगा।
उन्होंने कहा कि डॉ. अंसारी परिवार ने हमेशा शिक्षा को समाज सुधार का सबसे प्रभावी माध्यम माना है। इस स्कूल की स्थापना उनके इसी दृष्टिकोण का प्रमाण है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति की व्यवस्था होगी, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। अंसारी पब्लिक स्कूल का शिलान्यास केवल एक इमारत की नींव नहीं, बल्कि शिक्षा की एक नई क्रांति की शुरुआत है। यह पहल समाज के अन्य लोगों और संस्थाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। बताते चलें कि अंसारी पब्लिक स्कूल प्ले वे से कक्षा 6 तक शिक्षा उपलब्ध  कराएगा विद्यालय सी बी एस इ बोर्ड के अधीन संचालित होगा। शिलान्यास के दौरान फाउंडर मेम्बर अजीजूररहमान अंसारी, आतिफ अहमद, अहमद फ़राज़ फौजिया निशात, जवेरिया मरियम, डॉ शादाब अंसारी, निशात अंसारी, डॉ सरफराज अंसारी, डॉ रूही परवीन, इं आर एजाज अंसारी, डॉ अशिमा हफीज नूर आलम अंसारी, नजीर अहमद, मो शमीम, कलाम ठीकेदार, बृजेश द्विवेदी, अक्षय बाबा, महेश यादव आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular