आरसीसी लघु सेतु पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास

0
93

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम करमुल्लापुर में भयारा जहांगीराबाद नेवला दादरा मार्ग के किमी 23 पर पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर आरसीसी लघु सेतु पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में आये हुए जनमानस को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पुल के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को निर्बाध व सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। और आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान हमारी भरतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर राजकुमार सोनी, राम केवल मण्डल संयोजक, प्रधान दुर्गा दयाल, अमित गुप्ता, शिवस्वामी वर्मा, अन्तरिक्ष रावत, प्रधान अनिल वर्मा,राम लखन रावत, चद्र प्रकाश राजवंशी, सतीश विश्वकर्मा, बलराम वर्मा, विभाग के जेई व एई सहित सैकडो की संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here