Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabanki15.500 किमी लंबे दो मार्गो के निर्माण कार्य का शिलान्यास

15.500 किमी लंबे दो मार्गो के निर्माण कार्य का शिलान्यास

अवधनामा संवाददाता

 

बाराबंकी। विकास खण्ड सिरौली गौसपुर के अंतर्गत कोतव धाम चौराहे पर कोटवा सनावा रोड-7.000 किमी (लागत -937.32 लाख ) तथा मौलाबाद चौराहे पर (रामपुर कटरा ) से सिरौली उधौली रोड वाया मौलाबाद मार्ग -8.500 किमी (लागत -697.06 लाख ) के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा किया गया। सांसद उपेद्र सिंह रावत ने शिलान्यास कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन मार्गों का निर्माण नई तकनीकी एफडीआर से बनाया जायेगा। फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर ) तकनीकी में पुरानी सड़क के पूरे क्रस्ट का दोबारा इस्तेमाल किया जाता है। इस तकनीकी से सड़क का निर्माण तेजी से होता है विशेष मशीनों से सीमेंट और क्रस्ट आदि को मिलाकर सड़क बनती है। इन सडको के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अवागमन में काफी सुविधा होगी। बताया कि इन सभी सडकों के प्रस्ताव मेरे द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत चयनित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी को भेजे गये थे जिसके क्रम में इन मार्गो का चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में हुआ है ।
इस अवसर पर एम.एल.सी अंगद सिंह, नि. विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी , विनोद सिंह, स्वतन्त्र सिंह, सुशिल रावत, महंत नीलेंद्र बक्श दास, दुर्गेश दीक्षित, प्रदीप यादव कमला कान्त, देवानंद पांडेय, दीपक बाबा,छोटू सिंह प्रधान, सोनू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular