भाषा विश्वविद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस

0
103

लखनऊः दिनांक 01 अक्टूबर, 2020 को ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह का शुभारंभ कुरान पाक की तिलावत से हुआ एवं दीप प्रज्ज्वल से हुआ। इस वर्ष माननीय कुलपति माहरुख मिर्जा ने ब्व्टप्क्.19 को ध्यान मे रखते हुए विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के बीच ही स्थापना दिवस मानाने का फैसला लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय पर निर्मित डाक्यूमेंट्री का भी प्रसारण किया गया। कुलपति माहरुख मिर्जा ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा की मनुष्य को हमेशा मेहनत, हिम्मत और लगन से कार्य करना चाहिए इससे बड़े से बड़े कार्य आसान हो जाता हैं। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा की इस विश्वविद्यालय को अब और आगे ले जाने की जिम्मेदारी यहाँ के शिक्षकों के ऊपर हैं। प्रो0 एहतेशाम अहमद ने कहा की विश्वविद्यालय को इतने कम समय में इन बुलंदियों तक ले जाने तथा त्न्ै। का अनुदान दिलाने मे कुलपति महोदय के कार्य शैली की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं । इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ0 मसऊद आलम, प्रो0 हैदर अली, प्रो0 एहतेशाम अहमद, प्रो0 चांदना डे, डॉ0 सौबान सईद, डाॅ0 फख़्रे आलम, डॉ तनवीर खतीजा, डॉ तनु डंग, डॉ रुचिता सुजय चैधरी, डॉ प्रियंका सुर्यवंशी, डॉ0 जावेद अख्तर, डॉ. पूनम चैधरी तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में नवनियुक्त प्राधापकों द्वारा अपना औपचारिक परिचय दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here