स्कॉर्पियो कार से चालीस गत्ता बीयर पकड़ी

0
167

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में थाना नाराहट पुलिस ने गश्त के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से चालीस गत्ते बीयर बरामद की है। पुलिस ने बताया कि रात में चैकिंग के दौरान नाराहट पुलिस ने कबराटा पुल के पास से रात करीब ढ़ाई बजे यू.पी. 93 ए.एच. 2161 में चालीस गत्ते बियर बरामद की है। पकड़े गये युवक का नाम कोतवाली महरौनी के ग्राम जरया निवासी कमल सिंह उर्फ गोलू राजपूत बताया गया है, जबकि भाग हुये व्यक्ति का नाम थाना मदनपुर के ग्राम नीमखेरिया निवासी दरयाव सिंह राजपूत बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मौके से एक व्यक्ति भागने में भी कामयाब हो गया। पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गयी है। बीयर पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वास्तिक द्विवेदी, उ.नि.विनोद कुमार, का.अजय दुबे, का.रामबाबू, का.सतीश कुमार मिश्रा शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here