पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने बजट पर की पत्रकार वार्ता–

0
183

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। केंद्रीय बजट पर पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि वेटरनरी मेडिकल कॉलेज की अभी हमें काफी जरूरत है। पीएम मोदी के बजट को बेहतरीन भारत निर्माण की दिशा में ठोस कदम बताया।उन्होंने कहा कि पैसा और व्यवस्था मिलने के बावजूद गौशालाओं में बजट जाया हो रहा है। इन गोशालाओं पर और अधिक अनुशासन की जरूरत है।सांसद ने जिला पंचायत की व्यवस्था को आड़े हाथ लिया। कहा कि बाधमंडी पर सब कुछ मिलने के बाद भी रहा जिला पंचायत का बेहतर परिणाम नही मिल रहा है। चीनी मिल जीर्णोद्धार की दिशा में भी सफाई देते हुए कहा कि चारों विधायक और मैं सीएम योगी से मिल चुकी हूँ। अब उनकी तरफ से धनराशि मिलने का इंतजार है। बीजेपी जिलाध्यक्ष आरए वर्मा के साथ पत्रकार वार्ता संबोधन में सांसद ने कहा कि बीते 4 सालों में मैंने अपने वादे को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया है।उक्त मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष डा0आर0ए0 वर्मा जिला पंचायत सदय सहित कई भाजपा के नेता व सांसद के पी आर ओ रंजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here