श्राद्ध कराने आए पुजारियों को पीटा, आग लगाई; हमले के बाद पैरामिलिट्री तैनात
त्रिपुरा। त्रिपुरा पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के पैतृक घर के बाहर मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने पुजारियों पर हमला कर दिया। बिप्लब का यह घर गोमती जिले के उदयपुर में हैं। घटना उस समय हुई जब कुछ पुजारी जामजुरी इलाके के राजनगर वाले घर पहुंचे।
एक गिरफ्तार, दो घायल, पैरामिलिट्री तैनात पुलिस ने बताया कि बिप्लब देव के घर के बाहर भाजपा और माकपा समर्थकों के बीच हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए हैं। उदयपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी निरूपम दत्ता ने बताया कि जामजुरी इलाके में मंगलवार रात हुई झड़प में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
राजधरनगर में बने पैतृक घर के पास समर्थकों के बीच देर रात हुई झड़प के बाद अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
प्रदेश में सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवान होंगे तैनात, राजोरी में आतंकी हमले के बाद लिया फैसला
जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त 18 कंपनियां को तैनात करेगा। कार्मिक मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक करीब 1800 सैनिकों को पुंछ और राजोरी जिले में तैनात किया जाएगा। राजोरी के ढांगरी गांव में आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हो गए थे।