अवधनामा संवाददाता
शुकरूल्लाह अंसारी को कुशीनगर का जिलाध्यक्ष बनाने से होगी सपा मजबूत : इकबाल अंसारी
कुशीनगर। गरीब युवतियों का नि:शुल्क शादी कराने, गरीब बच्चों के लिए नि: शुल्क शिक्षा मुहैया कराने व बिरादरी के हक-हुकूक के लिए कार्य करने वाले संगठन राष्ट्रीय अंसारी एकता के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इकबाल अंसारी ने शुकरूल्लाह अंसारी को समाजवादी पार्टी के कुशीनगर का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया है और कहा है कि इससे समाजवादी पार्टी कुशीनगर में मजबूत होगी।
अंसारी एकता संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इकबाल अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी वर्तमान में विपक्ष का शानदार भुमिका में हैं यही काम है कि टीम में पार्टी के लिए समर्पित लोगों को जिम्मेदारियां मिल रही हैं। इसके पूर्व डॉ० मनोज यादव जी को समाजवादी पार्टी के कुशीनगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया था तो उसके पूर्व मोहम्मद इलियास अंसारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया था। जब की उसके पूर्व एमएलसी राम अवध यादव जी को कुशीनगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया था। इस तरह से देखा जाए तो बारी-बारी कभी मुस्लिम और कभी यादव विरादरी के लोगों को यह जिम्मेदारी मिल रही है। सपा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि जिलाध्यक्ष जो कोई भी बने या समाज वादी पार्टी नेतृत्व दारा जिस किसी को भी जिम्मेदारी मिले उसके लिए अन्य सभी कार्यकर्ता समर्पण भाव से जुड़ जाए और पार्टी को मजबूत करने कार्य करें। जिससे आने वाले समय में पार्टी का कद बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोहम्मद शुकरूल्लाह अंसारी को चाहिए कि समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए हर वर्ग के लोगों को जोड़ें और पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों को हर लोगों से गिनाने की मुहिम चलाएं जिससे अधिक से अधिक समाजवादी पार्टी से लोगों का जुड़ाव हो जो आगे चलकर काम आएगा। मो० इकबाल अंसारी ने नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष शुकरूल्लाह अंसारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से शुकरूल्लाह अंसारी कुशीनगर समाजवादी पार्टी में जान फूंकने का कार्य करेंगे।